गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israel, Israeli army, Hamas, assault, Palestine
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 मई 2018 (15:44 IST)

इसराइल ने हमास के ठिकानों को बनाया निशाना, संघर्ष विराम के दावों से किया इनकार

इसराइल ने हमास के ठिकानों को बनाया निशाना, संघर्ष विराम के दावों से किया इनकार - Israel, Israeli army, Hamas, assault, Palestine
गाजा सिटी। इसराइल का कहना है कि गाजा पट्टी से रॉकेट और मोर्टार दागे जाने के बाद मंगलवार रात उसने हमास के 25 और ठिकानों पर हमले किए हैं। साथ ही इसराइल ने फलस्तीन के संघर्ष विराम के दावों से भी इनकार किया है। इसराइल ने पिछले 24 घंटों में गाजा पट्टी में 60 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया है।


उसका कहना है कि कल उसकी सीमा में करीब 70 रॉकेट और मोर्टार दागे गए। इसराइली सेना का कहना है कि इसराइल के तीन सैनिक घायल हुए हैं जिनमें से एक को ज्यादा चोटें आई हैं। गाजा से अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। हालांकि कल के हमलों के बाद फलस्तीन की ओर से संघर्ष विराम का दावा किया गया है।

इस्लामिक जिहाद के प्रवक्ता ने कल कहा था कि संघर्ष विराम का समझौता हो गया है। वहीं आज हमास के वरिष्ठ अधिकारी खलील अल हया ने भी इसकी पुष्टि की है। गाजा पट्टी में अन्य दिनों के मुकाबले आज सुबह काफी शांति थी। इसराइल की सेना ने अभी तक इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन खुफिया मामलों के मंत्री इसराइल कात्ज ने समझौते के संबंध में किसी बातचीत से इनकार किया है।

उन्होंने इसराइली रेडियो से कहा, इसराइल हालात को और बिगाड़ना नहीं चाहता है, लेकिन जिन्होंने हिंसा शुरू की है, पहले उन्हें थमना होगा। उन्होंने कहा, इसराइल उसके खिलाफ दागे गए गोलों की कीमत चुकाने पर (हमास को) मजबूर करेगा। हमास इस्लामिक समूह है, जो गाजा पट्टी के इलाके में शासन चलाता है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
केरल ने लिया पेट्रोल के दाम घटाने का चैलेंज, खुद कम करेगा दाम