गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistani leader married for the third time, people's reactions came to the fore
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022 (16:57 IST)

49 साल के PAK नेता का 18 साल की पत्नी संग प्राइवेट Video सोशल मीडिया में लीक, लोगों ने कहा शर्म करो...

49 साल के PAK नेता का 18 साल की पत्नी संग प्राइवेट Video सोशल मीडिया में लीक, लोगों ने कहा शर्म करो... - Pakistani leader married for the third time, people's reactions came to the fore
पाकिस्तान के सत्ताधारी दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सांसद और मशहूर टीवी होस्ट 49 वर्षीय डॉ. आमिर लियाकत हुसैन ने 18 साल की लड़की से तीसरी शादी कर ली। सोशल मीडिया पर उनके निकाह की तस्वीर सामने आते ही कई लोगों ने उनकी आलोचना की है। लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि लियाकत को शर्म आनी चाहिए।

खबरों के अनुसार, आमिर का उनकी पत्‍नी संग प्रायवेट वीडियो भी सोशल मीडिया पर लीक हो गया है। दोनों की शादी 9 फरवरी को हुई, जिसकी जानकारी हुसैन ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। इसी दिन आमिर की दूसरी पत्नी टूबा ने उन्हें तलाक भी दिया।

इंस्टाग्राम पर अपनी तीसरी पत्नी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए आमिर ने लिखा, मैंने 18 साल की सईदा दानिया शाह के साथ शादी कर ली है। वे दक्षिण पंजाब के लोधरण के एक सम्मानित सादात परिवार से ताल्लुक रखती हैं। मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करना चाहूंगा कि वे हमारे लिए दुआ करें। मैंने अभी-अभी जिंदगी के बुरे समय को पीछे छोड़ा है। वो गलत फैसला था।

सोशल मीडिया पर उनके निकाह की तस्वीर सामने आते ही लोगों की प्रतिक्रियाएं आईं। कई लोगों ने उनकी आलोचना की है। लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि लियाकत को शर्म आनी चाहिए। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री इमरान खान ने डॉ. लियाकत को फोन करके निकाह की मुबारकबाद दी है।
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद योगी सरकार ने वापस लिया CAA प्रदर्शनकारियों को भेजा गया नोटिस