शनिवार, 12 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Youth lynched in Pakistan
Written By
Last Updated : रविवार, 13 फ़रवरी 2022 (22:13 IST)

पाकिस्‍तान में युवक की पीट-पीटकर हत्‍या, पेड़ पर लटकाया, ईशनिंदा का लगाया आरोप

पाकिस्‍तान में युवक की पीट-पीटकर हत्‍या, पेड़ पर लटकाया, ईशनिंदा का लगाया आरोप - Youth lynched in Pakistan
पाकिस्तान में कट्टरपंथी इस्लामी भीड़ ने ईशनिंदा के आरोप में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। युवक पर कुरान के पन्नों को जलाने का आरोप था। हत्या के बाद इस्लामवादियों ने उसके शव को पेड़ पर लटका दिया।

खबरों के अनुसार, घटना पंजाब प्रांत के खानेवाल जिले के तुंबा कस्बे में शनिवार, 12 फरवरी की है।युवक पर कुरान के पन्नों को जलाने का आरोप था। युवक को ईंट-पत्थरों से तब तक मारा गया, जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई। बाद में उसे पेड़ से लटका दिया गया।

वारदात के बाद पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। व्यक्ति की बर्बर लिंचिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले पिछले साल नवंबर 2021 में पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा के चारसद्दा जिले में पवित्र कुरान का अपमान करने के मामले में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को नहीं सौंपने पर भीड़ ने पुलिस स्टेशन को ही आग लगा दी थी।