बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Sri Lankan citizen burnt alive in Pakistan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021 (20:11 IST)

पा‍किस्‍तान में श्रीलंकाई नागरिक को जिंदा जलाया, ईशनिंदा का लगाया आरोप

Pakistan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सियालकोट में शुक्रवार को एक फैक्टरी के श्रमिकों ने अपने ही मैनेजर श्रीलंकाई नागरिक को बीच सड़क पर जिंदा जला दिया। बिगड़ते हालात को कंट्रोल में लाने के लिए भारी पुलिस बल को इलाके में भेजा गया है। खबरों के अनुसार, श्रीलंकाई नागरिक पर ईशनिंदा के आरोप में यह हमला किया गया है।

खबरों के अनुसार, यह दर्दनाक घटना सियालकोट के वजीराबाद रोड पर हुई, जहां श्रमिकों ने एक कारखाने के निर्यात प्रबंधक पर हमला किया और उसकी हत्या कर उसके शरीर को जला दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को ध्यान से सुनें तो लगता है कि इस घटना को ईशनिंदा के आरोप में ही अंजाम दिया गया है। नारेबाजी उसी तरह की हो रही है जो अमूमन पाकिस्तान तहरीक-ए-लब्बैक के समर्थक करते हैं।

पाकिस्तान पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने इसे बहुत दुखद घटना करार दिया, जबकि पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद विवरण मीडिया के साथ साझा किया जाएगा। मुख्यमंत्री बुजदार ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ें
पंजाब में रोके जाने पर कंगना ने कहा- पुलिस न हो तो खुलेआम लिंचिंग हो जाए