सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. 45 year old saint committed suicide by hanging in Indore
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 अक्टूबर 2021 (23:20 IST)

इंदौर में 45 वर्षीय संत ने फांसी लगाकर की आत्‍महत्‍या

Indore
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में 45 वर्षीय एक जैन संत ने शनिवार को कथित तौर पर फांसी लगाकर जान दे दी।पुलिस को मौके से जैन संत का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और उनकी मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है।

परदेशीपुरा पुलिस थाने के प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि विमद सागर महाराज (45) नंदानगर क्षेत्र की जैन धर्मशाला में फांसी पर पर लटके मिले। उन्होंने बताया कि पुलिस को मौके से जैन संत का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और उनकी मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है।

इस बीच, जैन संत की कथित आत्महत्या के बाद इस समुदाय के कई लोग मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस जांच कर रही थी। समुदाय के लोगों के मुताबिक, जैन संत चातुर्मास (संत का चार महीने तक एक ही स्थान पर प्रवास) के सिलसिले में इंदौर पहुंचे थे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में अपने संकल्पों से देश को महान और मजबूत बनाएं : अमित शाह