• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Troubled couple commits suicide over son
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 सितम्बर 2021 (21:57 IST)

बेटे से परेशान दंपति ने दी जान, गलत संगत में पड़ा बेटा रुपयों की करता था मांग

बेटे से परेशान दंपति ने दी जान, गलत संगत में पड़ा बेटा रुपयों की करता था मांग - Troubled couple commits suicide over son
देवास/ इंदौर। अपने बेटे की गलत हरकतों से परेशान माता-पिता ने आखिरकार जहर खा लिया, जिनकी अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बेटा घर के अलावा दुकान के गल्ले और बैंक तक से रुपए निकाल लेता था। दंपति के जहर खाने की सूचना उनके बेटे ही पुलिस को दी थी।

खबरों के मुताबिक, देवास जिले के पुंजापुरा में बेटे की हरकतों से परेशान दंपति ने बुधवार रात को जहर खा लिया। उन्हें गंभीर हालत में इंदौर के निजी अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मृत्यु से पहले पिता ने पुलिस को बयान दिया कि वे बेटे की हरकतों से परेशान थे।

पिता ने बयान दिया कि वह गलत संगत में पड़ने से आए दिन पैसों के लिए तंग किया करता था। वह घर और दुकान के साथ बैंक से भी रुपए निकाल लेता था।

अस्पताल में दंपति की हालत गंभीर होने पर उन्‍हें इंदौर रैफर कर दिया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। दंपति के जहर खाने की सूचना उनके बेटे ने ही पुलिस को दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।