शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. खौफनाक : पोते के कोरोनावायरस से बचाने के लिए दादा-दादी ने की आत्महत्या
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 मई 2021 (08:51 IST)

खौफनाक : पोते को Coronavirus से बचाने के लिए दादा-दादी ने की आत्महत्या

Elderly couple | खौफनाक : पोते के कोरोनावायरस से बचाने के लिए दादा-दादी ने की आत्महत्या
कोटा (राजस्थान)। जिले में रविवार को कोरोनावायरस से संक्रमित बुजुर्ग दंपति ने कथित रूप से चलती ट्रेन के सामने कूदकर सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली, क्योंकि उन्हें डर था कि उनसे यह संक्रमण उनके पोते और बहू को फैल सकता है।

 
पुलिस ने बताया कि हीरालाल बैरवा (75) और उनकी पत्नी शांतिबाई (70) अपने 18 साल के पोते और बहू के साथ शहर के पुरोहितजी की टपरी इलाके में रहते थे। उनके बेटे की 8 साल पहले ही मौत हो चुकी है। रेलवे कॉलोनी थाने के उपनिरीक्षक रमेश चंद शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग दंपती के 29 अप्रैल को संक्रमित होने की पुष्टि हुई और उसके बाद से दोनों क्वारंटाइन में थे।
 
दोनों ने रविवार की सुबह चंबल ओवरब्रिज के पास रेलवे लाइन पर दिल्ली-मुंबई अप ट्रैक पर ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। इस संबंध में मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने बताया कि मौके से कोई 
सुसाइड नोट नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें
UP पंचायत चुनाव : मतगणना शुरू, करीब 3 लाख प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए, 2 दिन में आएंगे नतीजे