गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. friend attacked with a knife
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 अक्टूबर 2021 (22:12 IST)

दोस्‍त बना हैवान, 107 बार किया चाकू से हमला

दोस्‍त बना हैवान, 107 बार किया चाकू से हमला - friend attacked with a knife
लंदन। ब्रिटेन में दोस्ती की एक ऐसी खौफनाक कहानी सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपने ही दोस्त की इतनी बेरहमी से हत्‍या कर कि पुलिस के भी रौंगटे खड़े हो गए। हैवान बने इस दोस्‍त ने शख्‍स पर तकरीबन 40 मिनट तक चाकू से 107 बार हमला किया।

खबरों के अनुसार, ब्रिटेन में एक व्यक्ति ने अपने दोस्त को इतनी बेरहमी से मौत के घाट उतारा कि खुद पुलिस के भी रौंगटे खड़े हो गए। मित्र की हत्या से पहले उसने अपने मित्र के साथ बैठकर शराब पी और उसके बाद बेरहमी से उस पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया।

हैवान बने इस दोस्‍त ने तकरीबन 40 मिनट तक शख्‍स पर चाकू से 107 बार हमला किया। इतना ही नहीं उसने शख्‍स की आंखें भी निकाल ली और अपने फोन से इस पूरी घटना के सात वीडियो भी बनाए। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें
G20 summit : PM मोदी की बाइडन- मैक्रों से मुलाकात