गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Due to suspicion of character, priest kills his wife
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 सितम्बर 2021 (20:14 IST)

चरित्र शंका में पुजारी ने की पत्‍नी की हत्‍या, बिलखते रहे बच्‍चे...

चरित्र शंका में पुजारी ने की पत्‍नी की हत्‍या, बिलखते रहे बच्‍चे... - Due to suspicion of character, priest kills his wife
बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते एक पुजारी ने बुधवार देर रात अपनी पत्नी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, उसके बाद गैस चूल्‍हा जलाकर उसकी हत्‍या कर दी। इस बीच अपने रोते-बिलखते बच्‍चों पर भी उसे दया नहीं आई।

खबरों के अनुसार, घटना बलौदा बाजार के सिद्ध बाबा गांव के साईं मंदिर की है। यहां एक पुजारी ने पहले तो अपनी को मार-मारकर अधमरा कर दिया था। उसके बाद गैस चूल्हा जलाकर उसके ऊपर रख दिया। इससे महिला के कपड़ों और बिस्तर में आग लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

कमरे से आग निकलती देख गांववाले तुरंत मौके पर पहुंचे, आग बुझाई और पुलिस को सूचना दी। घटना के वक्त पुजारी का साला, साली भी मौजूद थे। इस बीच पुजारी के दोनों बच्‍चे भी रोते-बिलखते रहे, ले‍‍किन उसे दया नहीं आई। पुलिस ने पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें
नरेन्द्र मोदी का तालिबान पर निशाना, कहा- पूरी दुनिया में आतंकवादी विचारधारा को मिलेगा बढ़ावा