• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. mob lynching in Pakistan
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 दिसंबर 2021 (08:25 IST)

ईशनिंदा के नाम पर पाकिस्तान में बवाल, श्रीलंकाई नागरिक क‍ी पीट-पीटकर हत्या, शव भी जलाया

ईशनिंदा के नाम पर पाकिस्तान में बवाल, श्रीलंकाई नागरिक क‍ी पीट-पीटकर हत्या, शव भी जलाया - mob lynching in Pakistan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सियालकोट में ईशनिंदा के नाम पर कट्टरपंथियों की भीड़ ने शुक्रवार को एक श्रीलंकाई नागरिक की पीट-पीटकर कर दी। इतना ही नहीं उन लोगों ने उसकी लाश को भी जला दिया। पुलिस ने इस मामले में सख्‍त कार्रवाई करते हुए वीडियो फुटेज के आधार पर 100 लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान ने कारखाने में घटित हुई इस घटना को भयानक करार दिया है और कहा कि श्रीलंकाई नागरिक को जिंदा जलाना पाकिस्तान के लिए शर्म का दिन है। उन्होंने कहा कि मैं जांच की देखरेख कर रहा हूं और कोई गलती न हो, सभी जिम्मेदार लोगों को कानून के तहत दंडित किया जाएगा। गिरफ्तारियां जारी हैं।
 
वहीं, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बयान जारी कर कहा कि सियालकोट में भीड़ द्वारा की गई नृशंस हत्या निंदनीय और शर्मनाक है। इस तरह की करतूत को किसी भी कीमत पर माफ नहीं किया जा सकता है।
 
श्रीलंका ने ईशनिंद के नाम पर श्रीलंकाई नागरिक की हत्या की भर्त्सना की है और कहा है कि पाकिस्तान मॉब लिंचिंग की इस घटना में कार्रवाई करे। श्रीलंका ने कहा है कि पाकिस्तान यह सुनिश्चित करे कि सियालकोट में घटित घटना में इंसाफ हो।
 
ये भी पढ़ें
Cyclone Jawad Live Updates : चक्रवात जवाद की आहट, 54000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया, 150 ट्रेनें रद्द