• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan will test 5G before India
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , गुरुवार, 13 अप्रैल 2017 (11:36 IST)

भारत से पहले पाक में 5G इंटरनेट

भारत से पहले पाक में 5G इंटरनेट - Pakistan will test 5G before India
इस्लामाबाद। भारत की वैज्ञानिक उपलब्धियां हासिल करने के दबदबे के बावजूद भारतीय महाद्वीप  में पहला ऐसा देश होगा जहां 5 जी इंटरनेट सबसे पहले प्रयोग में आएगा। इस संबंध में  पाकिस्तान की सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री अनुषा रहमान का कहना है कि पाकिस्तान में सर्वाधिक तेज गति से कनेक्टिविटी के लिए पांचवीं पीढ़ी की सेवाओं का सबसे पहले परीक्षण  और उपयोग करेगा। 
 
मंगलवार को राजधानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान ने हाल ही में जीएसएमए  पुरस्कार जीते हैं और वह मोबाइल टेलीकॉम ऑपरेटर समूहों की सूची में तीसरा स्थान हासिल  करने में सफलता पाई है। मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि सरकार एक ऐसी परियोजना पर काम  कर रही है, जिसके तहत 2030 तक हर गांव में प्रति 100 उपभोक्ताओं के लिए कम से कम एक  मोबाइल टॉवर की व्यवस्था की जाएगी।
 
विदित हो कि रहमान ने कहा कि देश में सूचना प्रौद्योगिकी में काफी बढ़ावा मिला है और पिछले  दो वर्षों के दौरान ब्रॉडबैंड की पहुंच का आंकड़ा तीन से 27 फीसदी तक हो गया है। उनका कहना  था कि 'हम एक डिजिटल पाकिस्तान को बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।' 
ये भी पढ़ें
जियो के धन धना धन ऑफर से भी एयरटेल नाराज, जानिए क्यों...