जियो के धन धना धन ऑफर से भी एयरटेल नाराज, जानिए क्यों...
जियो समर ऑफर बंद होने से नाराज उपभोक्ताओं को खुश करने के लिए रिलायंस जियो इंफोकॉम ने धन धना धन ऑफर लांच किया। इसमें 309 रुपए या इससे ज्यादा के वन-टाइम रिचार्ज पर रोज एक जीबी डेटा के अलावा तीन महीने तक मुफ्त सेवाओं का ऑफर है।
जियो के इस कदम की भारती एयरटेल ने आलोचना की है। एयरटेल ने कहा कि जियो का नया प्लान उसके पिछले प्लान की ही तरह है, जिस पर टेलीकॉम रेग्युलेटर ने रोक लगाई थी।
जियो के इस नए प्लान पर एयरटेल के प्रवक्ता ने कहा कि जियो जो कुछ कर रही है, उससे हम हैरान हैं। यह तो ट्राई के दिशानिर्देश का उल्लंघन है। यह उसी प्लान को दूसरे नाम से जारी रखने की बात है। यह नई बोतल में पुरानी शराब का मामला है। उम्मीद है कि अथॉरिटी उसके निर्देश को धता बताए जाने के खिलाफ कदम उठाएगी।'
उल्लेखनीय है कि रिलायंस जियो ट्राई के निर्देश के बाद सरप्राइज ऑफर बंद करने के बाद अपना नया ऑफर लेकर आई है। 'धन धना धन' नाम के इस ऑफर में यूजर्स तो हर रोज 1 जीबी से लेकर 2 जीबी तक 4जी डाटा मिलेगा। इस प्लान की कीमत 309 रुपए होगी। इसमें प्राइम मेंबर को 84 दिनों तक रोज 1 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। नॉन प्राइम मेंबर को इस ऑफर के लिए 349 रुपए देना होंगे। नई सिम लेने वालों को इस प्लान के लिए 408 रुपए चुकाना पड़ेंगे।