कैसे जांचें अपना जियो का बैलेंस...
आप जियो प्राइम यूजर हों या नहीं, बैलेंस जांचना बेहद ही अहम है। जियो वेबसाइट के मुताबिक आप दो तरीके से बैलेंस जांच सकते हैं, हालांकि इसके लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी। हमने दोनों ही तरीकों की टेस्टिंग की और पाया कि ये बेहद ही कारगर हैं। आप इस तरह से अपने बैलेंस की जांच कर सकते हैं।
फोन पर : फोन से बैलेंस जांचने की प्रक्रिया बेहद ही आसान है। ऐसा करने में आपको मिनटभर का भी वक्त नहीं लगेगा।
1. आप अपने जियो कनेक्टेड फोन में माय जियो ऐप लॉन्च करें।
2. इसके बाद माय जियो के सामने नजर आ रहे ओपन पर टैप करें।
3. इसके बाद Sign In** पर टैप करें। आपको अपना यूजर नेम (फोन नंबर) और पासवर्ड देना होगा या फिर आप साइन इन विथ सिम को चुन सकते हैं।
4. आप ऊपर में बाईं तरफ नजर आ रहे तीन लाइन को क्लिक कर सकते हैं। इसके बाद माय प्लांस पर टैप करें।
5. बस हो गया। इस स्क्रीन पर आपको डेटा का बैलेंस और वैधता नजर आएगी।
इस स्क्रीन पर प्रीपेड डेटा, वाई-फाई डेटा, एसएमएस और कॉल का सारा ब्योरा होगा।
1. जियो डॉट कॉम पर जाएं।
2. अपने फोन नंबर और पासवर्ड से साइनइन करें।
3. इसके बाद माय प्लांस पर क्लिक करें। अपना बैलेंस और अन्य ब्योरा जांचें।