• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pak suprime court on katasraj Mandir
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , बुधवार, 13 दिसंबर 2017 (08:22 IST)

पाक में सुप्रीम कोर्ट नाराज, कटासराज मंदिर में क्यों नहीं है राम और हनुमान की मूर्तियां...

पाक में सुप्रीम कोर्ट नाराज, कटासराज मंदिर में क्यों नहीं है राम और हनुमान की मूर्तियां... - Pak suprime court on katasraj Mandir
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तान में हिदुओं के पवित्र स्थानों में से एक कटासराज मंदिर में राम, शिव और हनुमान की मूर्तियां न होने पर नाराज़गी जाहिर करते हुए पूछा है कि प्रशासन इस मामले में क्यों लापरवाही बरत रहा है।
 
अंग्रेजी सामाचारपत्र डॉन के मुताबिक अदालत ने कहा कि इस मंदिर में पाकिस्तान और भारत के अलावा दुनियाभर से हिंदू समुदाय के लोग धार्मिक रस्में अदा करने आते हैं। अगर मंदिर में मूर्तियां नहीं होंगी, तो वो पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं के बारे में क्या धारणा बनाएंगे?
 
मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मियां साक़िब निसार की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच ने कटासराज मंदिर की ख़राब हालत के बारे में स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई की। मीडिया में ये ख़बरें आई थीं कि उस इलाके में सीमेंट की फैक्ट्रियों की वजह से मंदिर परिसर के अंदर का तालाब सूख रहा है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
अमेरिका झुका, उत्तर कोरिया से की यह पेशकश...