गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US ready for North Korea talks without preconditions, says Tillerson
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , बुधवार, 13 दिसंबर 2017 (08:39 IST)

अमेरिका झुका, उत्तर कोरिया से की यह पेशकश...

अमेरिका झुका, उत्तर कोरिया से की यह पेशकश... - US ready for North Korea talks without preconditions, says Tillerson
वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने बिना किसी पूर्व शर्तों के उत्तर कोरिया के साथ बातचीत शुरू करने की पेशकश की है।
 
टिलरसन ने मंगलवार को यहां एक भाषण में उत्तर कोरिया को पेशकश करते हुए कहा, 'चलो मिलते हैं।' उनकी इस पेशकश के बाद अमेरिकी को अपनी मांगों से पीछे हटना पड़ सकता है। अमेरिका ने इससे पहले कहा था कि परमाणु निरस्त्रीकरण की स्थिति में ही उत्तर कोरिया से बातचीत संभव है।
 
उत्तर कोरिया की ओर से किए जा रहे उन्नत किस्म के परमाणु परीक्षणों और मिसाइलों के प्रक्षेपण के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है और दोनों देशों के बीच तीखे आरोप-प्रत्यरोप भी हो चुके हैं।
 
गत माह उत्तर कोरिया की ओर से इंटरकान्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण को अपनी बड़ी उपलब्धि बताते हुए दावा किया गया कि अमेरिका भी अब उसके जद में आ गया है तो अमेरिका के साथ उसके संबंध और भी खराब हो गए थे।
 
टिलरसन ने परमाणु हथियार से लैश उत्तर कोरिया को बर्दाश्त नहीं करने की अमेरिका वॉशिंगटन की लंबे समय की स्थिति को दोहराते हुए कहा कि अगर उत्तर कोरिया तैयार होता है तो अमेरिका किसी भी समय वार्ता के लिए तैयार हैं। लेकिन इससे पहले उत्तर कोरिया को अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों के साथ अपने रवैये में बदलाव करना चाहिए।
 
यह हालांकि अभी साफ नहीं है कि प्रशासन के अंदरुनी हिस्से में दखल रखने वाले टिलरसन के इस कूटनीतिक प्रसास को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी पूर्ण समर्थन हासिल है या नहीं। टिलरसन ने पहले भी उत्तर कोरिया के साथ संपर्क कायम करने की इच्छा व्यक्त की थी, लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनसे कहा कि वह अपना समय बर्बाद करेंगे।
 
उत्तर कोरिया ने साफ कर दिया है कि अमेरिका के साथ बातचीत में उसकी कोई रुचि नहीं है जब तक कि अमेरिकी जमीन तक मार करने वाला परमाणु आधारित मिसाइल विकसित नहीं कर लेता। हालांकि अधिकांश विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तर कोरिया अभी तक इसे हासिल नहीं कर पाया है।
 
टिलरसन ने यह भी कहा कि अमेरिका उत्तर कोरिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को कड़ाई से लागू करने के लिए काम कर रहा है, विशेष रूप से चीन द्वारा लागू किए जा सकने वाले उपायों में भी सहयोग कर रहा है। यदि जरुरत हुई तो अमेरका के सैन्य विकल्प खुले हुए हैं।
 
उन्होंने कहा कि अमेरिका ने चीन के साथ बातचीत की है कि किस तरह उत्तर कोरिया परमाणु हथियारों को संकट में सुरक्षित किया जा सकता है और बीजिंग को आश्वासन दिया गया है कि अगर अमेरिकी सेना किसीप्रकार उत्तरी कोरिया में प्रवेश कर जाते हैं तो वे दक्षिण कोरिया लौट आएंगे। टिलरसन ने हालांकि स्पष्ट किया कि अमेरिका शांतिपूर्ण कूटनीति के माध्यम से उत्तर कोरिया मसले को हल करना चाहता है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
क्या राहुल को बताकर पाक प्रतिनिधिमंडल से मिले थे मनमोहन...