रूस ने बंद किया यमन में दूतावास, राजनयिकों को सुरक्षित निकाला
मॉस्को। रूस का कहना है कि उसने यमन में अपने दूतावास को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है और अपने सभी राजनयिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जोखारोवा ने एक बयान जारी कर कहा कि राजदूत एवं अन्य राजनयिक सऊदी अरब की राजधानी रियाद से अपना काम करेंगे।
जाखारोवा ने कहा कि विद्रोहियों के कब्जे वाली राजधानी सना में दूतावास बंद करने का निर्णय देश की सुरक्षा स्थिति से जुड़ा हुआ है। उन्होंने इस बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी। (भाषा)