मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. offered one terrorist to return kulbhushan jadhav claims pak minister
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 सितम्बर 2017 (08:25 IST)

पाक मंत्री का दावा, एक आतंकी देने के बदले कुलभूषण जाधव मांगा

पाक मंत्री का दावा, एक आतंकी देने के बदले कुलभूषण जाधव मांगा - offered one terrorist to return kulbhushan jadhav claims pak minister
न्यूयॉर्क। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने दावा किया है कि उन्हें भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव को छोड़ने और बदले में एक आतंकी को ले लेने का प्रस्ताव मिला है। यह आतंकी पाकिस्तान में 2014 में पेशावर के सैन्य स्कूल में हुए आतंकी हमले से जुड़ा हुआ है और अफगानिस्तान की जेल में बंद है।
 
न्यूयॉर्क में मंगलवार को एशिया सोसाइटी में संबोधन के बाद एक जनसमूह से चर्चा में आसिफ ने कहा कि पेशावर के सैन्य स्कूल के बच्चों की हत्या का जिम्मेदार यह आतंकी फिलहाल अफगानिस्तान की हिरासत में है। उस आतंकी के पाकिस्तान को देने के बदले में भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव को छोड़ने की बात कही है।
 
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) ने यह सुझाव दिया है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि किस देश के एनएसए ने उनसे ऐसा करने को कहा है। उन्होंने आतंकी का नाम भी नहीं बताया।
 
भारत के पूर्व नौसैनिक अधिकारी 46 वर्षीय कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल ने फांसी की सजा सुनाई है। जाधव पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ साजिश रची और विध्वंसात्मक गतिविधियां चलाईं।
 
भारत जाधव को राजनयिक संपर्क की सुविधा देने की कई बार मांग कर चुका है लेकिन पाकिस्तान बार-बार इसे ठुकराता रहा है। 18 मई को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने पाकिस्तान को जाधव की सजा पर अमल में लाने से रोक दिया है। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
800000 गोलियों सहित तीन रोहिंग्याई गिरफ्तार