शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Terror Abdul Qayyum Nazar, terrorist encounter
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (19:53 IST)

बड़ी सफलता, कुख्यात आतंकवादी नजर मारा गया

बड़ी सफलता, कुख्यात आतंकवादी नजर मारा गया - Terror Abdul Qayyum Nazar, terrorist encounter
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मंगलवार को लश्कर-ए-इस्लाम के सरगना अब्दुल कयूम नजर को मार गिराया। 
 
सुरक्षाबलों ने कयूम को लाछीपोरा में जोरावर पोस्ट के निकट मार गिराया। नजर उस समय मारा गया जब वह पाकिस्तान से लौट रहा था। 1999 से आतंकवादी घटनाओं में शामिल रहा है अब्दुल कयूम दो साल से भारतीय सेना की वांटेड लिस्ट में शामिल था। 
 
उल्लेखनीय है कि नजर हिजबुल मुजाहिदीन से अलग होकर लश्कर-ए-इस्लाम आतंकी संगठन बनाया। कयूम पर निर्दोष लोगों को मारने और हुर्रियत नेताओं पर हमले और टेलीकम्यूनिकेशन सेट-अप पर हमले कराने के भी आरोप लगे थे। नजर दर्जनों आतंकवादी घटनाओं में शामिल रहा है।
ये भी पढ़ें
भारत का मुंहतोड़ जवाब, दो पाक कमांडो ढेर