गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Army, Pakistani Bat Commandos, LOC
Written By सुरेश एस डुग्गर

भारत का मुंहतोड़ जवाब, दो पाक कमांडो ढेर

भारत का मुंहतोड़ जवाब, दो पाक कमांडो ढेर - Indian Army, Pakistani Bat Commandos, LOC
जम्मू। भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने कश्मीर में एलओसी से सटे केरन सेक्टर में एक फारवर्ड पोस्ट पर कब्जा जमाने की पाक सेना की कोशिश को नाकाम बनाते हुए हमलावर बैट कमांडो अर्थात पाक सेना के बॉर्डर एक्शन टीम के दो सदस्यों को मार गिराया। आठ के करीब बैट सदस्यों ने हमले को अंजाम दिया था। हमले में दो भारतीय जवान भी शहीद हुए हैं। पर अधिकारिक तौर पर किसी भी मौत की पुष्टि नहीं हो पाई है।
 
इस बीच सेना ने आज फिर उड़ी सेक्टर में एक और आतंकी को ढेर कर दिया। 3 दिनों में 5 घुसपैठिए मारे गए। पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम के करीब 7-8 सदस्यों की घुसपैठ की कोशिश सेना ने नाकाम कर दी। कुपवाड़ा स्थित केरन सेक्टर में मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे हुई इस कोशिश के जवाब में सेना के जवानों ने फायरिंग भी की। 
 
कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में बैट (पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम) के करीब 7-8 घुसपैठियों ने मंगलवार दोपहर घुसपैठ की कोशिश की। जवाब में भारतीय सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के चलते उन्हें पीछे हटना पड़ा। भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई में फायरिंग भी की गई।
 
ये घटना केरन सेक्टर की फारवर्ड पोस्ट के इलाके में हुई। जब ये हमलावर एलओसी के 700 मीटर अंदर आ गए थे। जब सेना ने जवाबी करवाई की तो ये वापस पाक पोस्ट की ओर भागने लगे। दावा किया जा रहा है कि दो बैट सदस्यों के शव नोमैन्स लैंड में पड़े हुए हैं और पाक गोलाबारी के कारण उन्हें उठाया नहीं जा सका था। 
 
खुफिया एजेंसियों ने सेना को बैट हमले की प्लानिंग की पहले ही सूचना दी थी, जिसके मद्देनजर सेना ने भी सीमा पर चौकसी बढ़ा रखी थी। हाल के महीनों में पाकिस्तानी सेना के बैट दस्ते से निपटने के लिए सेना ने अब नई योजना बनाई है और उसके नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए सेना ने स्थानीय कमांडरों को खास निर्देश जारी किए हैं।
 
उन्होंने बताया कि हमलावरों की संख्या 7 से 8 थी। जवानों की जवाबी कार्रवाई में बैट दस्ते के पांव जल्द उखड़ गए और उसे वापस भागना पड़ा। जवानों ने बैट दस्ते का पीछा भी किया और दो हमलावरों को मार गिराया। बैट के कुछ अन्य सदस्य जख्मी भी हुए हैं।