शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Hizbul Mujahideen commander Abdul Qayoom Najar killed
Written By
Last Modified: श्रीनगर। , बुधवार, 27 सितम्बर 2017 (08:46 IST)

बड़ी कामयाबी, हिज्बुल का शीर्ष कमांडर अब्दुल कयूम मारा गया

बड़ी कामयाबी, हिज्बुल का शीर्ष कमांडर अब्दुल कयूम मारा गया - Hizbul Mujahideen commander Abdul Qayoom Najar killed
जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का शीर्ष आतंकवादी अब्दुल कयूम नजर मंगलवार को मार गिराया। नजर आतंकवादी संगठन की कमान संभालने के लिए घाटी में दाखिल होने का प्रयास कर रहा था।
 
कयूम पर हत्या के 50 से ज्यादा मामले थे। सोपोर के हैगाम इलाके में पुलिसकर्मियों की हत्या के एक मामले में पिछले 17 साल से उसकी तलाश थी।
 
बारामुला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) इम्तियाज हुसैन ने कहा, 'आज सुबह नियंत्रण रेखा के पास लछिपुरा में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और नजर को मार गिराया।’ उन्होंने बताया, ‘सुरक्षा बलों की ओर से हिज्बुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडरों के सफाए के मद्देनजर संगठन की कमान संभालने के लिए वह कश्मीर लौट रहा था।’ 
 
हुसैन ने कहा, ‘2003 में हिज्बुल के कमांडर अब्दुल माजिद डार के मारे जाने के बाद नजर ने आतंकवादी के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की।’ अधिकारी ने बताया कि कयूम ने जब हिज्बुल के नेतृत्व से नाता तोड़ लिया था तो 2015 में उसके आकाओं ने उसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर स्थित एक शिविर में बुलाया था। उन्होंने कहा कि उसे कश्मीर में हिज्बुल में जान फूंकने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
ये भी पढ़ें
ओडिशा में रेल हादसा: 16 डिब्‍बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं