शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. darjeeling strike
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 27 सितम्बर 2017 (08:16 IST)

बड़ी खबर, राजनाथ की अपील पर 3 माह से जारी दार्जिलिंग में हड़ताल समाप्त

बड़ी खबर, राजनाथ की अपील पर 3 माह से जारी दार्जिलिंग में हड़ताल समाप्त - darjeeling strike
गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अपील को मानते हुए गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने उत्तरी पश्चिम बंगाल की पहाड़ियों में अनिश्चितकालीन बंद को वापस ले लिया है।
 
जीजेएम ने कहा कि बुधवार सुबह छह बजे पहाड़ी इलाकों में सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तीन महीने से जारी बंद को वापस लेने की अपील करते हुए जीजेएम को बातचीत के लिए आमंत्रित किया था।
 
जीजेएम के सहायक महासचिव, ज्योति राय ने कहा, 'राजनाथ सिंह की अपील के बाद हमारी वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा हुई, जिसमें जीजेएम प्रमुख बिमल गुरुंग शामिल थे, और कल (बुधवार) सुबह छह बजे से बंद समाप्त करने का निर्णय लिया गया।'
 
उल्लेखनीय है कि राजनाथ ने अपील करते हुए कहा था, 'दार्जिलिंग में जो कुछ भी हो रहा है, उसे देखकर मुझे बहुत पीड़ा होती है। मैं जीजेएम और इसके नेता बिमल गुरुंग से तत्कालिक बंद पापस लेकर क्षेत्र में खासकर इस पूजा उत्सव को देखते हुए सामान्य जनजीवन बहाल करने की अपील करता हूं।'
 
गौरतलब है कि जीजेएम ने अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर 15 जून से बंद का आह्वान कर रखा था। बंद के 104 दिन बाद दार्जिलिंग सहित अन्य शहरों में सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
बड़ी कामयाबी, हिज्बुल का शीर्ष कमांडर अब्दुल कयूम मारा गया