शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. nuh violence bittu bajrangi brother attacked in faridabad
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 दिसंबर 2023 (16:43 IST)

पहले पूछा बिट्टू बजरंगी के भाई हो, हां बोलने पर पेट्रोल छिड़क लगा दी आग

पहले पूछा बिट्टू बजरंगी के भाई हो, हां बोलने पर पेट्रोल छिड़क लगा दी आग - nuh violence bittu bajrangi brother attacked in faridabad
nuh violence bittu bajrangi : नूंह में 31 जुलाई को सांप्रदायिक हिंसा के कारण सुर्खियों में आए गोरक्षक बिट्टू बजरंगी के भाई पर जानलेवा हमला किया गया है। बजरंगी के भाई के सिर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी गई।
मीडिया खबरों के मुताबिक नूंह में हुई हिंसा के आरोपित और पर्वतीय कालोनी, संजय एनक्लेव में रहने वाले बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई महेश को अज्ञात युवकों ने रात आग लगा दी। महेश जैसे-तैसे उससे छूटकर भागा और नाले में कूदकर आग बुझाई। इसके बाद वह अपने घर आ गया।
 
महेश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। महेश 60 प्रतिशत तक झुलस गया है। पुलिस ने मौके की जांच की है। सारन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
 
क्या बोला बिट्टू बंजरंगी ने : बिट्टू बजरंगी ने मीडिया को बताया कि उनकी बाबा मंडी में सब्जी की दुकान है। छोटा भाई महेश देर आधी रात के बाद करीब एक बजे मंडी में था। इस दौरान एक कार में चार-पांच युवक आए और उससे पूछा कि क्या तुम बिट्टू बजरंगी के भाई हों। हां कहने पर उन्होंने कोई ज्वलनशील पदार्थ छिड़क दिया और आग लगा दी। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Maratha Reservation : मनोज जरांगे का दावा, मराठा आरक्षण के मुद्दे पर सरकार ने बदला बयान