• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. North Korea threatens strike on Guam
Written By
Last Updated :सोल , बुधवार, 9 अगस्त 2017 (08:40 IST)

चरम पर तनाव, अमेरिका के ग्वाम पर हमला कर सकता है उत्तर कोरिया

चरम पर तनाव, अमेरिका के ग्वाम पर हमला कर सकता है उत्तर कोरिया - North Korea threatens strike on Guam
सोल। उत्तर कोरिया ने धमकी दी है कि वह अमेरिका पैसिफिक क्षेत्र स्थित ग्वाम में मिसाइल हमला करने की योजना पर सावधानीपूर्वक विचार कर रहा है।
 
ALSO READ: उत्तर कोरिया का ऐसा विध्वंस होगा जो दुनिया ने कभी देखा नहीं होगा: ट्रंप
उत्तर कोरिया का यह बयान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद आया है जिसमें ट्रंप ने कहा था कि उत्तर कोरिया अगर अमेरिका को धमकाना जारी रखता है तो उसे ऐसे विध्वंस का सामना करना होगा जो दुनिया ने कभी नहीं देखा होगा।
 
कोरिया की केसीएनए न्यूज एजेंसी ने सेना के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया कि उनके नेता किम जोंग उन ने निर्णय लिया है कि हमले की योजना पर मौजूदा समय में लगातार अभ्यास किया जा रहा है।
 
एक अन्य प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका ने यदि उकसाने वाले लक्षण दिखाए तो उत्तर कोरिया एक पूर्व प्रभावी कार्रवाई कर सकता है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
गुजरात जदयू में बवाल, इस नेता पर गिरी गाज