• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Gujrat JDU Arun Shrivastava
Written By
Last Modified: पटना , बुधवार, 9 अगस्त 2017 (08:57 IST)

गुजरात जदयू में बवाल, इस नेता पर गिरी गाज

गुजरात जदयू में बवाल, इस नेता पर गिरी गाज - Gujrat JDU Arun Shrivastava
पटना। जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने गुजरात राज्यसभा चुनाव में निर्वाचन अधिकारी को चुनाव एजेंट नियुक्त करने के लिए अनधिकृत रूप से पत्र लिखने के आरोप में अरुण श्रीवास्तव को महासचिव के पद से हटा दिया है।
 
जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अरुण श्रीवास्तव को जदयू के महासचिव पद से विमुक्त करने का निर्णय लिया है।
 
आलोक ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से अधिकृत हुए बिना श्रीवास्तव ने गुजरात में कराए जा रहे राज्यसभा चुनाव में निर्वाचन अधिकारी को चुनाव एजेंट नियुक्त करने के लिए पत्र लिखा था, जो पार्टी नियमों के विरुद्ध और अनुशासन भंग करने वाला है।
 
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कुमार ने उन्हें पार्टी के महासचिव पद से हटाने का फैसला किया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मोदी ने अमित शाह, स्मृति ईरानी को बधाई दी