• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. North Korea 'ready to sink' US carrier
Written By
Last Modified: रविवार, 23 अप्रैल 2017 (15:49 IST)

उत्तर कोरिया की धमकी, एक ही झटके में उड़ा देंगे अमेरिकी युद्धपोत

North Korea
उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर पहुंचता दिखाई दे रहा है। दोनों ही देश एक दूसरे के खिलाफ बेहद सख्त तेवर अपनाएं हुए हैं। इस बीच उत्तर कोरिया ने कहा कि वह एक ही हमले में अमेरिकी युद्धपोत यूएसएस कार्ल विन्सन को उड़ा देगा। 
 
सत्ताधारी वर्कर पार्टी के मुखपत्र में उत्तर कोरिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी सेना अमेरिकी युद्धपोत को डूबा देने के लिए तैयार है।
 
रोडोंग सिनमन नाम के अखबार में तीसरे पन्ने पर छपे लेख में इस युद्धपोत की तुलना एक भद्दे जानवर से की गई है। अखबार ने लिखा है, 'हमारी क्रांतिकारी सेना परमाणु ऊर्जा से चलने वाले अमेरिकी युद्धपोत को एक ही हमले में नेस्तनाबूद करने के लिए तैयार है। ये हमारी सेना के लिए अपनी ताकत दिखाने का बेहतरीन मौका होगा।' 
 
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी युद्धपोत कार्ल विन्सन अपने बेड़े के साथ इन दिनों पश्चिमी प्रशांत महासागर में उत्तर कोरिया की ओर बढ़ रहा है। इस बेड़े में जापान के दो नौसैनिक जहाज भी शामिल है। यह युद्धपोत अगले कुछ दिनों में दक्षिण कोरिया पहुंच जाएगा। 
ये भी पढ़ें
तेज रफ्तार ट्रक ने किशोर को रौंदा, मौत