गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Uttar Pradesh accident
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: रविवार, 23 अप्रैल 2017 (17:15 IST)

तेज रफ्तार ट्रक ने किशोर को रौंदा, मौत

तेज रफ्तार ट्रक ने किशोर को रौंदा, मौत - Uttar Pradesh accident
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में रूरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने साइकल सवार किशोर को रौंद दिया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रूरा के बजरंग नगर में रहने वाले ओम नारायण दुबे का बेटा अर्पित दुबे (13) सुबह साइकल से डाकघर रोड की ओर जा रहा था। 
 
रास्ते में पानी भरे होने के चलते साइकिल समेत किशोर सड़क पर गिर पड़ा। तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक के पिछले पहियों के नीचे आने से किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना देख दौड़कर ग्रामीण पहुंचे, लेकिन तब तक चालक भाग निकला।
 
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करते हुए परिजनों को जानकारी दी। परिजनों के साथ पहुंची भीड़ ने हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी तरह से समझा-बुझाकर शांत कराते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें
निर्मल गंगा के लिए कानपुर में चल रहा मंथन!