गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. New York, bomb blast
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 दिसंबर 2017 (20:05 IST)

बड़ी खबर, न्यूयॉर्क के मैनहटन में धमाका

बड़ी खबर, न्यूयॉर्क के मैनहटन में धमाका - New York, bomb blast
न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क में आज सुबह कार्यालय जाने के व्यस्त घंटों के दौरान भीड़भाड़ वाले एक बस टर्मिनल के पास विस्फोट की खबर है।


न्यूयॉर्कपुलिस विभाग ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा कि पुलिस मैनहैटन के 42 स्ट्रीट और 8 एवेन्यू में किसी स्थान पर हुए विस्फोट की खबरों को लेकर सतर्क है। यह जगह न्यूयार्क बंदरगाह प्राधिकरण यानी एक व्यस्त बस टर्मिनल है। इस स्थान पर मेट्रो स्टेशन भी हैं।

पुलिस ने कहा कि इस समय ए, सी और ई लाइन को खाली कराया जा रहा है। खबरें शुरुआती हैं। एनबीसी न्यूज के अनुसार, आवाज के स्रोत के बारे में फिलहाल पता नहीं चला है। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।

खबर है कि उसे मामूली चोटें लगी हैं। न्यूयार्क दमकल विभाग को स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजकर 19 मिनट पर कॉल आया।
न्यूयॉर्क डेली न्यूज के अनुसार, एक यात्री कीथ वुडफिन ने ट्वीट किया, ‘मैं बंदरगाह प्राधिकरण से बाहर निकल रहा था और नेशनल गार्ड के जवान ‘गो, गो, गो’ चिल्लाते हुए उसकी तरफ दौड़ रहे थे।’

डिजाइनर चेल्सी लासाले ने ट्वीट किया कि वह बंदरगाह प्राधिकरण बस टर्मिनल पर बम की आशंका के कारण भगदड़ में फंसी हुई हैं। हर तरफ पुलिसकर्मी दिख रहे हैं।

यह भी संभावना जताई जा रही है कि यहां पर अन्य संदिग्ध भी हो सकते हैं। न्यूयॉर्क में 9/11 के बाद यह पहला बड़ा धमाका है। सनद रहे कि 2001 में 9/11 के हमले में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में आतंकी हमले में 10 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे।