न्यूयॉर्क नीलामी में चर्चा का विषय बना विवादित ‘दा विंची’
न्यूयॉर्क। किसी के भी मन में यह सवाल कौंध सकता है कि खुले बाजार में ‘दा विंची’ की पेंटिंग की कितनी कीमत है? एक रूसी अरबपति ने जब 12.75 करोड़ डॉलर में यह पेंटिंग खरीदी थी तब वह खुद को ठगा हुआ महसूस करता था, बहरहाल वह सही है या नहीं, इस सप्ताह यह साफ हो जाएगा।
पुनर्जागरण काल के बहुप्रतिभावान लियोनार्डो दा विंची की ईसा मसीह की एक पेंटिंग ‘साल्वातोर मुंडी’न्यूयॉर्क में नवंबर में होने वाली कला निलामी की सबसे चर्चित पेंटिंग होने जा रही है। क्रिस्टी और सोदबी की संयुक्त नीलामी में इस पेंटिंग की बोली एक अरब डॉलर से ऊपर जाने की उम्मीद है।
बुधवार को क्रिस्टी में इसकी नीलामी होगी। बहरहाल नीलामी घर ने इस विवाद पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और बेचने वाले की पहचान एक यूरोपीय संग्रहकर्ता के तौर पर बताई। विक्रेता ने इसकी कीमत 10 करोड़ डॉलर लगाई है। (भाषा)