रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Ramnath Kovind
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 1 नवंबर 2017 (11:49 IST)

न्यूयॉर्क आतंकी हमला : राष्ट्रपति बोले- भारत, अमेरिका के साथ

न्यूयॉर्क आतंकी हमला : राष्ट्रपति बोले- भारत, अमेरिका के साथ - Ramnath Kovind
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने न्यूयॉर्क में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस मुश्किल घड़ी में भारत, अमेरिका के साथ है।

राष्ट्रपति भवन ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल से पोस्ट किया है कि न्यूयॉर्क शहर में हुए आतंकवादी हमले की खबर से मैं सकते में हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं। भारत, अमेरिका के साथ है। राष्ट्रपति कोविंद। 
 
मैनहट्टन में साइकल सवारों और पैदल चलने वालों के लिए तय रास्ते पर मंगलवार को 29 वर्षीय एक व्यक्ति ने ट्रक घुसाया और वहां चल रहे लोगों को कुचल दिया। हमले में 8 लोग मारे गए हैं जबकि 11 अन्य घायल हुए हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
न्यूयॉर्क हमला : ट्रंप ने दिए विदेशी यात्रियों की गहन जांच के आदेश