Last Modified: न्यूयार्क ,
रविवार, 5 नवंबर 2017 (22:42 IST)
भारी सुरक्षा के बीच न्यूयॉर्क शहर मैराथन के लिए तैयार
न्यूयार्क। न्यूयॉर्क में हुए हमले के पांच दिन बाद आज यह शहर अपनी एकजुटता दिखाने के लिए तैयार है। आज मैराथन में भाग लेने वाले दुनियाभर के 50,000 प्रतिभागियों का समर्थन करने के लिए 25 लाख लोग न्यूयार्क की सड़कों पर उतरेंगे। पांच दिन पहले 9/11 मेमोरियल के पास मैनहट्टन में एक उज्बेक हमलावर ने आठ लोगों को मार डाला था और 12 अन्य को घायल कर दिया था।
मेयर बिल डी ब्लासियो ने इस तय कार्यक्रम को बरकरार रखा और यह संकल्प लिया, ‘‘हम नहीं डरेंगे। हमें कोई डिगा नहीं सकेगा।’’ शहर में इस रेस के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। छतों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। (भाषा)