न्यूयॉर्क दमकल विभाग से जुड़ा आतंकवादी का बेटा
न्यूयॉर्क। अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर वर्ष 1993 में हुए बम हमले के मास्टरमाइंड से संबद्ध तथा मिस्र में जन्मे आतंकवादी का बेटा दमकलकर्मी के रूप में न्यूयॉर्क दमकल विभाग में शामिल हो गया है।
'न्यूयॉर्क पोस्ट' की खबर के मुताबिक आतंकवादी अहमद अब्देल सत्तार का बड़ा बेटा उमर अहमद सत्तार (30) अक्टूबर में एफडीएनवाई एकेडमी से 278 अन्य लोगों के साथ ग्रेजुएट हुआ। इनमें जॉन पलोम्बो शामिल हैं जिनके पिता 9/11 के हमले में मारे गए थे। खबर में कहा गया है कि अब्देल सत्तार को संघीय प्रशासन ने 'हिंसा के अपराधों को भड़काने' और यहूदियों की हत्या की साजिश रचने के लिए वर्ष 2005 में दोषी ठहराया था।
9/11 के हमले के 6 महीने बाद सत्तार को गिरफ्तार किया गया और उस पर वर्ष 1993 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुई बमबारी के मास्टरमाइंड मिस्र के मौलवी शेख उमर अब्देल रहमान को मदद देने का आरोप है। इस हमले में 6 लोग मारे गए थे। वह अभी इलिनोइस की एक जेल में 24 साल की सजा काट रहा है।
खबर में कहा गया है कि युवा दमकलकर्मी ने अपने पिता का जिक्र नहीं किया लेकिन यह बताया कि उसकी नई नौकरी उसके लिए सपने के सच होने जैसी है। (भाषा)