• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. 3 easy totke for success
Written By

घर से निकलते ही बस यह 3 काम करें, सफलता कदम चूमेगी

आसान से उपाय
हर दिन घर से निकलने से पहले हमारी आकांक्षा होती है कि पूरा दिन खुशनुमा व्यतीत हो। हर काम में सफलता मिले। 3 बहुत ही आसान से उपाय दिन को अनुकूल बनाते हैं। 
 
घर से किसी भी शुभ कार्य के लिए निकलते समय पहले 'श्री गणेशाय नम:' बोलें फिर विपरीत दिशा में 4 पग जाएं, इसके बाद कार्य पर चले जाएं, कार्य जरूर बनेगा।
 
घर से निकलते वक्त गुड़ खाकर व थोड़ा-सा पानी पीकर ही जाए, तो कार्य में सफलता मिलेगी। 
 
घर की दहलीज के बाहर कुछ काली मिर्ची के दाने बिखेर दें और उस पर से पैर रखकर निकल जाएं फिर पीछे पलटकर न देंखे। उक्त उपाय से बिगड़े कार्य बन जाएंगे।