गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. वास्तु-फेंगशुई
  4. Sukhi Jeevan ke Saral Upay
Written By

ये 12 सरल उपाय बनाएंगे आपके जीवन को सुखमय, अवश्य पढ़ें...

ये 12 सरल उपाय बनाएंगे आपके जीवन को सुखमय, अवश्य पढ़ें... - Sukhi Jeevan ke Saral Upay
* सरलतम वास्तु ज्ञान खास आपके लिए, जीवन होगा सुखमय 
 
वर्तमान में हर मनुष्य तनावभरी जिंदगी जी रहा है, क्योंकि बहुआयामी होने के कारण मनुष्य अत्यंत व्यस्त हो चुका है। इस भागदौड़ भरी जिंदगी को सुखमय बनाने के 12 सरल उपाय पाठकों के लिए प्रस्तुत है :- 
 
* हनुमानजी का आशीर्वाद देते मुद्रा वाला फोटो उत्तर दिशा में लगाएं।
 
* प्रवेश द्वार के ऊपर अंदर तथा बाहर गणेशजी की फोटो लगाएं।
 
* बैठते वक्त उत्तर या पूर्व दिशा में मुख करके बैठें।
 
* घर प्रवेश द्वार के पर्दे में घुंघरू बांधना शुभ है। 
 
* घर में टूटी-फूटी, कबाड़, अनावश्यक वस्तुओं को नहीं रखें
 
* दक्षिण-पूर्व दिशा के कोने में हरियाली से ‍परिपूर्ण चित्र लगाएं।
 
* घर में टूटा कांच नहीं रखें।
 
* टीवी के कांच एवं दर्पण (आईना) की परछाई बेडरूम में नहीं पड़नी चाहिए।
 
* एक बाल्टी पानी में 5 चम्मच नमक डालकर घर में पोंछा करें।
 
* डायनिंग टेबल गोल आकार की नहीं होना चाहिए।
 
* आधा किलो फिटकरी ड्राइंग रूम में रखें।
 
* गिलास में पानी लेकर उसमें थोड़ी हल्दी डालकर आम या पान के पत्ते से इस पानी का घर में छिड़काव करें। 
ये भी पढ़ें
इस यक्षिणी की साधना से मिलेगा अपार धन, आजमा कर देंखे