सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Karnataka cm siddaramaiah plays Karate with mangalore mayor
Written By
Last Updated :मेंगलौर , रविवार, 5 नवंबर 2017 (14:49 IST)

जब सीएम सिद्धारमैया ने महिला महापौर पर किया कराटे का वार

जब सीएम सिद्धारमैया ने महिला महापौर पर किया कराटे का वार - Karnataka cm siddaramaiah plays Karate with mangalore mayor
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने स्थानीय नेहरू मैदान में शनिवार को भारतीय कराटे आत्मरक्षा स्कूल की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तर के 'ओपन कराटे टूर्नामेंट' का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ मेंगलौर की महापौर कविता सनिल भी मौजूद रहीं।
 
उद्धाटन के दौरान दोनों ही नेताओं ने रिंग में पहले तो कराटे के पोज दिए तो वहीं कुछ ही क्षणों बाद दोनों ने मजाकिया लहजे में एक-दूसरे पर कराटे का एक-एक वार भी किया।

इस मौके पर सिद्धरमैया ने कहा कि सभी स्कूलों में कराटे क्लासेज होने चाहिए। इसके खासकर लड़कियों को ट्रेनिंग दी जानी चाहिए। उन्होंने ब्रूस ली की फिल्म 'इंटर द ड्रैगन' उदाहरण देते हुए कहा कि हर लड़की की आत्मरक्षा के लिए कराटे जरूरी है।

चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया 
ये भी पढ़ें
बोरवेल करते समय मजदूर के सिर पर गिरा पाइप, मौत