जब सीएम सिद्धारमैया ने महिला महापौर पर किया कराटे का वार
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने स्थानीय नेहरू मैदान में शनिवार को भारतीय कराटे आत्मरक्षा स्कूल की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तर के 'ओपन कराटे टूर्नामेंट' का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ मेंगलौर की महापौर कविता सनिल भी मौजूद रहीं।
उद्धाटन के दौरान दोनों ही नेताओं ने रिंग में पहले तो कराटे के पोज दिए तो वहीं कुछ ही क्षणों बाद दोनों ने मजाकिया लहजे में एक-दूसरे पर कराटे का एक-एक वार भी किया।
इस मौके पर सिद्धरमैया ने कहा कि सभी स्कूलों में कराटे क्लासेज होने चाहिए। इसके खासकर लड़कियों को ट्रेनिंग दी जानी चाहिए। उन्होंने ब्रूस ली की फिल्म 'इंटर द ड्रैगन' उदाहरण देते हुए कहा कि हर लड़की की आत्मरक्षा के लिए कराटे जरूरी है।
चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया