Last Modified: अलवर ,
रविवार, 5 नवंबर 2017 (15:10 IST)
बोरवेल करते समय मजदूर के सिर पर गिरा पाइप, मौत
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के रेणी पुलिस थाना क्षेत्र में रैणी गांव उकेरी में रविवार को बोरवेल करते समय एक मजदूर के सिर पर पाइप गिरने से उसकी मौत हो गई।
मजदूर सुकमा प्रतापगढ़ के रैणी के गांव उकेरी में बोरवेल मशीन पर काम कर रहा था कि एक पाइप उसके सिर पर गिर गया जिससे वह घायल हो गया। उसे दौसा के महुआ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बोरवेल मशीन मालिक एवं अन्य लोग शव को रैणी लेकर आए जिस पर रैणी पुलिस ने शव अस्पताल की मर्च्युरी में रखवाया है। घटना की जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के पहुंचने पर शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। (वार्ता)