सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold, silve
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017 (17:31 IST)

कमजोर वैश्विक संकेतों, सुस्त मांग से सोना 150 रुपए गिरा

कमजोर वैश्विक संकेतों, सुस्त मांग से सोना 150 रुपए गिरा - Gold, silve
नई दिल्ली। विदेशों में नरमी के रुख और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग कमजोर पड़ने से स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 150 रुपए गिरकर 30,250 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। चांदी भी 125 रुपए गिरकर 39,200 रुपए प्रति किलो रह गई।
 
बाजार सूत्रों ने कहा कि विश्व की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर मजबूत होने से सर्राफा मांग प्रभावित हुई और इससे वैश्विक बाजार में कमजोरी का रुख बन गया। इससे कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में गुरुवार के कारोबार में सोना 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,274.60 डॉलर प्रति औंस रहा। मौजूदा स्तर पर आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग में पर्याप्त गिरावट से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।
 
दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 150-150 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 30,250 रुपए और 30,100 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। गुरुवार को इसमें 120 रुपए की गिरावट आई थी, हालांकि गिन्नी का भाव 24,700 रुपए प्रति 8 ग्राम पर अपरिवर्तित रहा।
 
सोने में आई गिरावट के अनुरूप ही चांदी तैयार भी 125 रुपए गिरकर 39,200 रुपए प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 210 रुपए की गिरावट के साथ 37,710 रुपए प्रति किलो रह गई। चांदी सिक्का बिकवाली के दबाव में 1,000 रुपए की गिरावट के साथ लिवाल 73,000 रुपए और बिकवाल 74,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दक्षिण भारत में ओक्खी चक्रवात का कहर, 9 की मौत और 200 लापता