सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bomb blasts in Pakistan, bomb blast
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 दिसंबर 2017 (17:15 IST)

पाकिस्तान में बम विस्फोट, 9 लोगों की मौत

पाकिस्तान में बम विस्फोट, 9 लोगों की मौत - Bomb blasts in Pakistan, bomb blast
मीरानशाह। उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में अफगानिस्तान सीमा के निकट मंगलवार रात एक जोरदार बम विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
 
सूत्रों के अनुसार, यह बम उत्तर वजीरिस्तान में मीर अली शाह शहर में एक मोटरसाइकल में छिपाकर रखा गया था और जब सेना का एक वाहन वहां से गुजरा तो उसमें रिमोट कंट्रोल के जरिए विस्फोट किया गया।
 
पेशावर में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ताहिर खान ने बताया कि इस विस्फोट में नौ लोगों की  मौत हो गई है और वजीरिस्तान एक बार फिर रक्तरंजित हो रहा है। अभी तक किसी भी संगठन ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स 205 अंक टूटा