गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nawaz Sharif will contest elections from Mansehra seat
Written By
Last Updated :इस्लामाबाद , गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 (09:17 IST)

खैबर-पख्तूनख्वा की मनसेहरा सीट से चुनाव लड़ेंगे नवाज शरीफ

खैबर-पख्तूनख्वा की मनसेहरा सीट से चुनाव लड़ेंगे नवाज शरीफ - Nawaz Sharif will contest elections from Mansehra seat
Nawaz Sharif will contest elections from Mansehra seat : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज (Nawaz Sharif) शरीफ खैबर-पख्तूनख्वा के मनसेहरा (Mansehra) क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। उनके दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मुहम्मद सफदर ने बुधवार को यह बात कही। मनसेहरा के रहने वाले और शरीफ की बेटी मरियम नवाज के पति सफदर ने मीडिया को बताया कि 73 वर्षीय नवाज नेशनल असेंबली के 'एनए 15 मनसेहरा-तोरघर निर्वाचन क्षेत्र' से गुरुवार (21 दिसंबर) को नामांकन पत्र जमा करेंगे।
 
मनसेहरा हजारा संभाग का हिस्सा है जिसे पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) का गढ़ माना जाता है। माना जा रहा है कि शरीफ मनसेहरा के अलावा लाहौर से भी चुनाव लड़ेंगे। पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव के लिए मतदान होगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
बर्फ की आस में भयानक सर्दी के साथ शुरू हुआ चिल्लेकलां कश्मीर में