पीएम मोदी अपनी यात्रा के अंतिम चरण में पहुंचे गुयाना, संसद को भी करेंगे संबोधित
Modi reached Guyana : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Mod) ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद 3 देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार को गुयाना (Guyana) पहुंचे। अधिकारियों ने जॉर्जटाउन में बताया कि गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली (Mohammed Irfan Ali) और 12 से अधिक कैबिनेट मंत्रियों ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। यह 50 साल से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की गुयाना की पहली यात्रा है।
ALSO READ: जी20 समिट में मिले मोदी-मेलोनी, Meloni ने कहा- पीएम मोदी से मिलकर हमेशा खुशी होती है
गुयाना में भारतीय मूल के लगभग 3,20,000 लोग : विदेश मंत्रालय के अनुसार गुयाना में भारतीय मूल के लगभग 3,20,000 लोग हैं। मोदी दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में कैरेबियाई साझेदार देशों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री 3 देशों की यात्रा पर हैं जिसमें नाइजीरिया की यात्रा भी शामिल है, जहां उन्होंने राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू के साथ द्विपक्षीय वार्ता की तथा भारतीय समुदाय के साथ संवाद किया।
ALSO READ: बाइडन के बाद स्टार्मर से मिले पीएम मोदी, नवाचार और प्रौद्योगिकी पर हुई बात
Edited by: Ravindra Gupta