मोदी ने की ब्रिटिश पीएम स्टार्मर से आधिकारिक आवास में मुलाकात, साझेदारी को बढ़ाने पर होगी चर्चा
Modi meets British Prime Minister Keir Starmer: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर (Keir Starmer) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की अपने आधिकारिक आवास 'चेकर्स' में मेजबानी की। दोनों नेताओं ने गंभीर वार्ता से पहले अकेले में बातचीत की। महत्वाकांक्षी मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर के अलावा, दोनों प्रधानमंत्रियों द्वारा साझेदारी को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए ब्रिटेन-भारत विजन, 2035' का अनावरण किए जाने की भी उम्मीद है।
ALSO READ: भारत, ब्रिटेन ने ऐतिहासिक FTA पर किए हस्ताक्षर, क्या बोले पीएम मोदी?
ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा पर मोदी : मोदी बुधवार को ब्रिटेन और मालदीव की अपनी 2 देशों की यात्रा के तहत लंदन पहुंचे। एफटीए को औपचारिक रूप देना मोदी की दो दिवसीय ब्रिटेन यात्रा का एक प्रमुख आकर्षण होगा। मई में भारत और ब्रिटेन ने एफटीए पर हस्ताक्षर किए थे।
इस समझौते के तहत शुल्क से 99 प्रतिशत भारतीय निर्यात को लाभ मिलने की उम्मीद है और इससे ब्रिटिश कंपनियों के लिए भारत में व्हिस्की, कार और अन्य उत्पादों का निर्यात आसान हो जाएगा, साथ ही समग्र व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta