शुक्रवार, 25 जुलाई 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. india britain signs on FTA, what PM Modi says
Last Updated :लंदन , गुरुवार, 24 जुलाई 2025 (15:56 IST)

भारत, ब्रिटेन ने ऐतिहासिक FTA पर किए हस्ताक्षर, क्या बोले पीएम मोदी?

modi in london
PM  Modi in Britain : भारत और ब्रिटेन ने गुरुवार को ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर किए। इससे दोनों देशों की बाजार पहुंच में उल्लेखनीय सुधार होने के साथ सालाना द्विपक्षीय व्यापार में करीब 34 अरब डॉलर की बढ़ोतरी होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर की मौजूदगी में मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
 
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत ब्रिटेन संबंधों के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है। इससे ब्रिटेन में बना सामान अब सस्ता मिलेगा। MSMS सेक्टर को भी फायदा होगा।  ये समझौता दोनों देशों के लिए अहम है। इससे दोनों देशों के बीच निवेश और रोजगार बढ़ेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये समझौता मात्र आर्थिक साझेदारी नहीं है बल्कि साझा समृद्धि की योजना है...ये समझौता भारत के युवाओं, किसानों, मछुआरों के लिए विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होगा।

इस अवसर पर, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कहा कि यह एक ऐसा समझौता है जिससे दोनों देशों को भारी लाभ होगा, वेतन में वृद्धि होगी, जीवन स्तर में सुधार होगा और कामकाजी लोगों की जेब में अधिक पैसा आएगा। यह नौकरियों के लिए अच्छा है, यह व्यापार के लिए अच्छा है, टैरिफ कम करने और व्यापार को सस्ता, तेज़ और आसान बनाने के लिए अच्छा है।
समझौते को लेकर अधिकारियों ने कहा कि एफटीए के लागू होने पर 99 प्रतिशत भारतीय निर्यात पर ब्रिटेन में शुल्क नहीं लगेगा। दूसरी तरफ ब्रिटिश कंपनियों के लिए व्हिस्की, कारों एवं अन्य उत्पादों का भारत में निर्यात करना आसान हो जाएगा। इस तरह समग्र द्विपक्षीय व्यापार में वृद्धि होगी।
 
दोनों देशों के बीच तीन साल की बातचीत के बाद इस व्यापार समझौते को अंतिम रूप दिया जा सका है। इससे भारतीय वस्तुओं को सभी क्षेत्रों में व्यापक बाजार पहुंच सुनिश्चित होने की उम्मीद है।
 
अधिकारियों ने बताया कि भारत को लगभग 99 प्रतिशत उत्पाद श्रेणियों के पूरी तरह शुल्क-मुक्त होने से फायदा होगा। यह छूट लगभग 100 प्रतिशत व्यापार मूल्य को समाहित करता है।
edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
गुजरात एटीएस की गिरफ्त में आया संदिग्ध आतंकी जीशान, पिता बोले- चाल-चलन बिगड़ने के चलते घर से कर चुके हैं बेदखल