शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Jakarta attack photos terrorist killing people on roads
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 जनवरी 2016 (19:34 IST)

जकार्ता में सड़कों पर बिखरी लाशें, आतंकी बरसा रहे हैं बम और गोलियां...

जकार्ता
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में गुरूवार सुबह हुए आतंकवादी हमले के बाद कई धमाके हुए और आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच आमने सामने मुठभेड़ हुई। इस हमले के बाद जकार्ता की सड़कों पर कई लाशें बिखरी देखी गई। इसके अलावा कई लोग घायल अवस्था में भी पडे दिखे। आतंकियों के निशाने पर विदेशी नागरिक और सरकारी इमारते हैं। संयुक्त राष्‍ट्र के कार्यालय के पास भी एक धमाका किया गया है। तीन हमलावरों ने खुद को धमाके से उड़ा लिया है। सिलसिलेवार धमाकों में  7 लोगों की मौत हो चुकी थी। 
जकार्ता में सिलसिलेवार विस्फोट और गोलीबारी

  • धमाके शरिनाह शॉपिंग सेंटर के पास हुए, पास ही प्रेसिडेंशियल पैलेस और यूएन ऑफिस भी हैं।
  • 2009 के बाद ये पहली बार है जब इंडोनेशिया में विदेशियों को निशाना बनाकर हमले किए गए हैं।
  • जकार्ता में गोलीबारी जारी है वहां सेना के टैंक को तैनात कर दिया गया है।
  • इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति ने इस हमले को आतंकी हमला बताया है

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अब तक सात विस्फोट हुए है। पुलिस सूत्रों ने आशंका जतायी है कि इन विस्फोटों में एक विस्फोट आत्मघाती हमलावर ने किया और इस अभियान में 14 आतंकवादी शामिल है। अभी भी वहां गोलियां चलने की आवाज़े आ रही हैं।
अगले पन्ने पर फोटो..सड़कों पर बिखरी हैं लाशें, आतंकियों से आमने सामने लड़ाई....  

इंडोनेशिया के खुफिया विभाग ने कहा है कि यह एक आतंकी हमला है लेकिन इसमें इस्लामिक स्टेट के हाथ होने के प्रमाण नहीं मिले हैं। जकार्ता में गोलीबारी जारी है वहां सेना के टैंक को तैनात कर दिया गया है। इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति ने इस हमले को आतंकी हमला बताया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। 
जकार्ता में सिलसिलेवार विस्फोट और गोलीबारी, कई मरे
इंडोनेशिया के पुलिस प्रवक्ता ने बताया है कि आतंकी हमले में तीन पुलिसकर्मी व तीन आम नागरिकों की मौत हो गयी है। प्रत्यक्षदर्शियों और रायटर के छायाकार के अनुसार एक विस्फोट स्टारबक्स कैफे में हुआ जहां तीन लोग मारे गये है। हालांकि वहां गोलीबारी फिलहाल बंद है लेकिन कैफे की छत पर कोई है जिस पर सुरक्षाकर्मी निशाना साध रहे है। हालांकि पुलिस ने चार हमलावरों को मार गिराने का दावा करते हुए कहा कि इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता इकबाल काबिद ने कहा,“ हम इमारत के बेसमेंट से छत तक की जांच कर रहे है। जिस इमारत में स्टारबक्स कैफे है उसी में एक सिनेमाहॉल में हमलावर और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हुई।
 

घटनास्थल के पास मौजूद संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी जेरेमी डगलस ने इस गोलीबारी के संबंध में बताया कि अभी फायरिंग जारी है. डगलस ने कहा कि धमाके के बाद हम इमारत में भागे, हमने तीसरा धमाकों की आवाज सुनी। जब हम 10वें फ्लोर पर अपने दफ़्तर पहुंचे तो चौथा, फिर पांचवां और उसके बाद छठे धमाके की आवाज सुनायी दी।

जकार्ता में सड़कों पर बिखरी लाशें, सभी चित्र ट्विटर से
आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच आमने सामने मुठभेड़ हुई
हमले के बाद जकार्ता की सड़कों पर कई लाशें बिखरी देखी गई