कनाडा में भारतीय मूल के नवयुवक की गोली मारकर हत्या
Indian origin youth shot dead in Canada : कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में 28 वर्षीय भारतीय मूल के एक नवयुवक (youth) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले के संबंध में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और उन पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
हत्या के मामलों की जांच करने वाली 'रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस' की इकाई ने पीड़ित की पहचान युवराज गोयल के रूप में की है। उसने बताया कि पुलिस शुक्रवार सुबह सरे में गोलीबारी की सूचना मिलने पर जब घटनास्थल पर पहुंची तो उसे वहां गोयल का शव मिला।
'ग्लोबल न्यूज' ने मृतक की बहन चारु सिंघला के हवाले से बताया कि उसका भाई सरे में कार बेचने वाले एक शोरूम में काम करता था। उसने कहा कि परिवार को नहीं पता कि युवराज की हत्या क्यों की गई? गोयल के बहन के पति बावनदीप ने बताया कि गोली लगने से ठीक पहले युवराज भारत में रह रही अपनी मां से फोन पर बात कर रहा था। बावनदीप ने कहा कि वह जिम से वापस आया और वह जैसे ही अपनी कार से बाहर निकला, तभी उसे गोली मार दी गई।
'सीबीसी न्यूज' ने बताया कि पुलिस ने गोलीबारी के तुरंत बाद 4 संदिग्धों सरे के मनवीर बसरा (23), साहिब बसरा (20), हरकीरत झुट्टी (23) और ओंटारियो के केलोन फ्रेंकोइस (20) को गिरफ्तार कर लिया और उन पर हत्या के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक साक्ष्यों से संकेत मिलता है कि यह लक्षित गोलीबारी थी। उसने कहा कि यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि 28 वर्ष गोयल की हत्या क्यों की गई?(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta