• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. India to open new consulate in Seattle
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , बुधवार, 8 जून 2016 (11:22 IST)

भारत सिएटल में नया वाणिज्य दूतावास खोलेगा

India
वॉशिंगटन। भारत सिएटल में जल्द एक और वाणिज्य दूतावास खोलेगा ताकि अमेरिका के पश्चिमोत्तर हिस्से में बड़ी संख्या में रहने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों की जरूरतों को पूरा किया जा सके।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच व्हाइट हाउस में बातचीत के बाद विदेश सचिव एस. जयशंकर ने कहा कि हम सिएटल में नया भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने की आशा करते हैं। मोदी और ओबामा की बातचीत के बाद जारी साझा बयान में इसका उल्लेख किया गया है।
 
संयुक्त बयान में कहा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के देश में अतिरिक्त वाणिज्य दूतावास खोलने पर सहमति जताई है। भारत सिएटल में जल्द नया वाणिज्य दूतावास खोलेगा और अमेरिका भारत में परस्पर रूप से सहमति वालजे स्थाल पर नया वाणिज्य दूतावास खोलेगा। साझा बयान में कहा गया है कि दोनों देशों ने लोगों के बीच संपर्क को बढ़ाने के लिए कई कदमों का ऐलान किया है।
 
मोदी और ओबामा ने ऐलान किया है कि अमेरिका और भारत 2017 के लिए यात्रा एवं पर्यटन साझेदार देश होंगे तथा एक-दूसरे के नागरिकों के लिए वीजा की सुविधा देने को प्रतिबद्ध हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पोते के साथ टहल रहे पत्रकार की हत्या