गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Imran refuses to sit in Pakistani Parliament
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 अप्रैल 2022 (17:00 IST)

पाकिस्तानी संसद में बैठने से इमरान का इनकार, कहा, मैं लुटेरों के साथ नहीं बैठ सकता

पाकिस्तानी संसद में बैठने से इमरान का इनकार, कहा, मैं लुटेरों के साथ नहीं बैठ सकता - Imran refuses to sit in Pakistani Parliament
पाकिस्तान में सियासी घमासान के बीच इमरान खान ने संसद में बैठने से इनकार कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं लुटेरों के साथ नहीं बैठ सकता। पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ के संसदीय दल की बैठक में इमरान खान ने कहा कि वह चोरों के साथ नहीं बैठेंगे।

बताया जा रहा है कि इसी बैठक में सभी पीटीआई सांसदों के सामूहिक इस्‍तीफे का फैसला किया गया है। इस बीच आज शाहबाज शरीफ पाकिस्‍तान का नया प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है। इस बीच कई सांसदों ने इस्‍तीफा देना शुरू भी कर दिया है।

जिओ न्‍यूज ने सूत्रों के हवाले से कहा, 'हम किसी भी स्थिति में संसद में नहीं बैठेंगे।' उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान को लूटने वाले चोरों के साथ पीटीआई के सांसद नहीं बैठेंगे जिन्‍हें विदेशी शक्तियों ने आयात किया है।'

माना जा रहा है कि इमरान खान ने सेना और सुप्रीम कोर्ट पर दबाव बनाने के लिए यह फैसला लिया है। इस बीच सूत्रों ने यह भी बताया कि ज्‍यादातर सांसदों ने इस इस्‍तीफे का विरोध किया है। उनका कहना था कि हमें एक मजबूत विपक्ष की तरह से काम करना चाहिए।

शरीफ का पीएम बनना तय
संयुक्त विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के जरिए इमरान खान को सत्ता से बेदखल करने के बाद पाकिस्तान में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ सोमवार को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री चुने जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें
भू-राजनीतिक स्थिति के कारण सेंसेक्स 483 अंक लुढ़का, निफ्टी भी रहा नुकसान में