शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Imran fans protest in 23 cities in Pakistan
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 अप्रैल 2022 (08:50 IST)

पाक में नहीं थमा बवाल, अब इमरान समर्थकों ने संभाला मैदान, 23 शहरों में सड़कों पर प्रदर्शन

पाक में नहीं थमा बवाल, अब इमरान समर्थकों ने संभाला मैदान, 23 शहरों में सड़कों पर प्रदर्शन - Imran fans protest in 23 cities in Pakistan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने देश के कई शहरों में रैलियां निकालकर पूर्व प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से बेदखल किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। डॉन अखबार ने सोमवार को यह रिपोर्ट दी हैं।
 
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने कराची, पेशावर, मलकंद, मुल्तान, खानेवाल, खैबर, झांग, क्वेटा, ओकारा, इस्लामाबाद, लाहौर और एबटाबाद जैसे शहरों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही बाजौर, लोअर दीर, शांगला, कोहिस्तान, मनसेहरा, स्वात, गुजरात, फैसलाबाद, नौशेरा, डेरा गाजी खान और मंडी बहाउद्दीन में भी विरोध प्रदर्शन हुए।
 
इससे पहले दिन में खान ने ट्वीट किया था कि आज ‘सत्ता परिवर्तन की विदेशी साजिश’ के विरोध में ‘स्वतंत्रता संग्राम’ की शुरुआत हो रही है। अपने समर्थकों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा, 'लोग ही हमेशा अपनी संप्रभुता और लोकतंत्र की रक्षा करते हैं।'
 
पीटीआई के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने भी दिन में इस्लामाबाद में मीडिया से बातचीत करते हुए लोगों से ईशा की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खान का एक बड़े आंदोलन का नेतृत्व नहीं करना ‘देश की राजनीति और संविधान के साथ विश्वासघात’ होगा।
ये भी पढ़ें
यूपी के शाहजहांपुर में 60 किलो नींबू चोरी, चोरों ने नहीं छोड़ा प्याज और लहसुन