रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Who is Shahbaz Sharif who will have the power of Pakistan
Written By
Last Updated : रविवार, 10 अप्रैल 2022 (13:21 IST)

कौन हैं शहबाज शरीफ जिनके पास होगी पाकिस्‍तान की सत्‍ता, कितनी शादियां की और क्‍या है उनका राजनीतिक सफर

shahbaz shariff
इमरान खान की सत्‍ता का अंत हो गया। अब शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे। आइए जानते हैं उनके राजनीतिक कॅरियर से लेकर उनकी निजी जिंदगी और उनकी पांच शादियों के बारे में।

शहबाज पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई हैं। साल 2018 में हुए आम चुनाव में पीएमएल-एन ने शहबाज को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया था।

इस चुनाव में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने जीत हासिल की थी। वहीं, शहबाज को विपक्ष का नेता चुना गया था। शहबाज तीन बार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सीएम रह चुके हैं।

कहा जाता है कि शहबाज की 5 शादी हुई थीं। दावा किया जाता है कि इनमें से कुछ शादियां गुप्त रखी गई थीं।
शहबाज की पहली शादी उनकी कजिन बेगम नुसरत से हुई थी। उनकी शादी 1973 में हुई थी। इन दोनों के 5 बच्चे हैं। नुसरत की 1993 में मृत्यु हो गई, जिसके बाद शहबाज ने दूसरी शादी की।

शहबाज की दूसरी बीवी का नाम नरगिस खोसा बताया जाता है, वह तारिक खोसा की बहन हैं जो संघीय जांच एजेंसी (FIA) से हैं। यह शादी एक समय में काफी चर्चा में थी। इस शादी में शहबाज के परिवारिक सदस्यों, दोस्तों के अलावा बड़े-बड़े राजनेता आए थे।

कहा जाता है कि शहबाज ने सऊदी अरब में आलिया हनी से गुपचुप शादी की थी। यह मामला सामने आने पर उन्होंने आलिया को तलाक दे दिया था। सऊदी में यह भी कहा जाता है कि घुड़सवार पुल, जिसे हनी ब्रिज भी कहा जाता है, उसे शहबाज ने अपनी दूसरी पत्नी के घर पहुंचने के दौरान ट्रैफिक से बचने के लिए बनवाया था। तलाक के 6 महीने बाद आलिया हनी की मौत हो गई। आलिया से एक बेटी है जिसका नाम खदीजा शरीफ है।

शहबाज शरीफ ने 2003 में दुबई में तहमीना दुर्रानी से एक निजी समारोह में शादी की थी। तहमीना अभी लाहौर में रहती हैं। शहबाज से शादी से पहले तहमीना दुर्रानी ने पूर्व सीएम और पंजाब के गवर्नर गुलाम मुस्तफा खार के साथ शादी की थी। गुलाम मुस्तफा से रिश्ते खराब होने के कारण उन्होंने 14 साल की शादी तोड़ दी।

इसके बाद उन्होंने अपनी आत्मकथा 'माय फ्यूडल लॉर्ड' लिखी, जिसमें उस राजनेता का पर्दाफाश हुआ, जिसकी पांच बार शादी हो चुकी थी। आत्मकथा 'माय फ्यूडल लॉर्ड' उस समय की सबसे ज्यादा बिकने वाली बायोग्राफीज में से एक थी।

2012 में एक बार फिर शहबाज शरीफ पांचवी शादी को लेकर चर्चा में आए। दावा किया गया कि शहबाज ने पहले एक महिला को अपने पति को तलाक देने के लिए राजी किया। इसके बाद उस महिला से शादी की, जो पंजाब में पुलिस अधिकारी थी। शहबाज की पांचवी पत्नी का नाम कलसूम हया बताया जाता है।

कहा जाता है कि पहली शादी से उनके पहले से ही तीन बच्चे हैं। शहबाज के परिवार ने इस शादी को कभी स्वीकार नहीं किया। इस शादी की कोई तस्वीर उपलब्ध नहीं है, इसकी वजह से इस शादी को फर्जी माना जाता है।