गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. pakistan political crisis live latest updates imran khan national assembly voting
Written By
Last Updated : रविवार, 10 अप्रैल 2022 (01:44 IST)

पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिरी, अविश्वास प्रस्ताव में हारे, देर रात तक चला सियासी ड्रामा

पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिरी, अविश्वास प्रस्ताव में हारे, देर रात तक चला सियासी ड्रामा - pakistan political crisis live latest updates imran khan national assembly voting
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में शनिवार-रविवार की रात तक सियासी ड्रामा चलता रहा। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में हुई अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के बाद इमरान खान सरकार गिर गई है। विपक्ष की तरफ से पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 174 वोट पड़े। इमरान की पार्टी के सांसदों ने वोटिंग का बहिष्कार किया। पीएमएलएन के सांसद के स्पीकर का चार्ज संभालने के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराई गई। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री पद के लिए शहबाज शरीफ का रास्ता साफ हो गया है। शहबाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सांसद हैं और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं।

पूरा सियासी घटनाक्रम
पाकिस्तान में गिरी इमरान सरकार : पाकिस्तान में इमरान सरकार आखिरकार गिर गई। अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान इमरान के खिलाफ 174 वोट मिले। पीएमएलएन के सांसद के स्पीकर का चार्ज संभालने के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराई गई। वोटिंग में इमरान खान की पार्टी के सांसद सदन में अनुपस्थित रहे।

कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन : अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के बीच इमरान की पार्टी पीटीआई के समर्थकों का नेशनल असेंबली के बाहर प्रदर्शन शुरू हो गया है। इससे पहले लाहौर में भी इमरान के समर्थक सड़कों पर उतर गए थे। 

इमरान ने छोड़ा पीएम आवास : इस बीच खबरें हैं कि इमरान खान ने पीएम आवास को छोड़ दिया है।

कौन होगा प्रधानमंत्री : पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के बाद शाहबाज शरीफ का पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। शाहबाज शरीफ फिलहाल पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता हैं। वे पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के मौजूदा अध्यक्ष हैं और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई हैं। शहबाज शरीफ 1998-99 और फिर 2008 से 2018 तक पाकिस्तानी के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री थे।

इमरान खान के मंत्री रहे फवाद चौधरी ने ट्‍वीट किया- पाकिस्तान के लिए आज दु:ख का दिन है। लुटेरे अब आ गए हैं और एक अच्छे इंसान को घर भेज दिया गया है।

शुरू हुई वोटिंग की प्रक्रिया : अब सरदार अयाज स्पीकर की कुर्सी पर बैठे। उन्होंने वोटिंग के लिए प्रक्रिया को शुरू किया। इमरान खान के सभी सांसद एसेंबली से निकल गए हैं।

स्पीकर और डिप्टी स्पीकर ने दिया इस्तीफा : पाकिस्तान नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले स्पीकर असद कैसर और डिप्टी स्पीकर ने इस्तीफा दे दिया है। स्पीकर पहले से अड़े थे कि वे अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग नहीं कराएंगे। स्पीकर ने धमकी वाली चिट्ठी भी पटल पर रखी।
 
साजिश को करूंगा नाकाम : इमरान खान ने कहा है कि मैं एक अकेला आदमी हूं जो एक धांधली व्यवस्था के खिलाफ लड़ रहा है, कभी हार नहीं मानूंगा। इमरान ने कहा कि मुझे जेल हो सकती है, लेकिन मैं आखिरी गेंद तक अपने देश के लिए लड़ता रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं विदेशी साजिश को कामयाब नहीं होने दूंगा। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे जेल हो सकती है, लेकिन मैं अपने देश के लिए लड़ता रहूंगा।
 
समर्थकों का प्रदर्शन : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक लाहौर में सड़कों पर उतर आए हैं। इमरान खान ने कहा है कि हार नहीं मानूंगा। उन्होंने कहा कि अपने खिलाफ विदेशी साजिश को नाकाम कर दूंगा। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग न कराने के लिए इमरान के खिलाफ याचिका दायर की है।
 
जस्टिस को दिखाएंगे धमकीभरा पत्र : प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में महत्वपूर्ण फैसला हुआ है। बैठक में धमकी भरे पत्र साझा करने की मंजूरी दी गई है। पत्र को नेशनल असेंबली के स्पीकर, सीनेट के सभापति, चीफ जस्टिस के साथ साझा करने को स्वीकृति दी गई है।

गिरफ्तारी के आदेश : पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के आदेश दिए है। नेशनल असेंबली के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को भी गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं। ARY न्यूज के हवाले बताया जा रहा है कि अगर रात 12 बजे तक अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग नहीं होती है तो फिर इमरान खान, स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को गिरफ्तार किया जा सकता है।

सचिव अधिकारियों को किया राजी : नेशनल असेंबली के स्पीकर को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने के लिए सचिवालय के अधिकारियों ने राजी कर लिया है। इससे पूर्व स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने से मना कर दिया था। इसके बाद सचिवालय के अधिकारियों ने कहा था कि अगर ऐसा हुआ तो हम सभी पर आर्टिकल 6 लागू होगा।

पाकिस्तान सियासी संकट का ताजा अपडेट : इस्लामाबाद में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। थोड़ी देर में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। खबरों के मुताबिक थोड़ी देर में संसद पहुंच सकते हैं इमरान खान। इमरान खान से मिलने के लिए सेना प्रमुख बाजवा इमरान खान से मिलने पहुंचे हैं।

इमरान मंत्रिमंडल की आपात बैठक : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने मंत्रिमंडल की आपात बैठक की। हालांकि स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक उनकी सरकार के नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव हारने की आशंका है। सूत्रों ने बताया कि खान की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान यह फैसला किया गया कि उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए। खान द्वारा बैठक करना आश्चर्यचकित करने वाला है क्योंकि अविश्वास प्रस्ताव से उनके बचने की बहुत कम संभावना है।

- पाकिस्तान की संसद का सत्र एक बार फिर किया गया स्थगित।

- पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली का सत्र एक बार फिर से शुरू हो गया है। अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए चल रहा संसद का सत्र इफ्तार के लिए स्थगित किया गया था। खबरों के मुताबिक इमरान ने पूर्व प्रधानमंत्री के तौर पर सुरक्षा मांगी। मरियम ने की इमरान को गिरफ्तार करने की मांग। इमरान कैबिनेट की बैठक जारी।

- रात 8 बजे तक के लिए संसद को स्थगित कर दिया गया है।

- खबरों के मुताबिक वोटिंग से पहले इमरान खान इस्तीफा दे सकते हैं। पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले अपने ट्विटर अकाउंट का बायो पूर्व सूचना और प्रसारण मंत्री में बदला। हालांकि इमरान खान के ट्‍विटर पर अभी भी प्रधानमंत्री ही आ रहा है।

- अविश्वास प्रस्ताव से पहले इमरान खान ने कैबिनेट बैठक बुलाई है। बैठक में इमरान कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

- इस बीच संसद में बहस के बीच इमरान खान सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। इस बीच इमरान खान टीवी पर संसद की कार्यवाही देख रहे हैं। खबरों के मुताबिक वे विशेषज्ञों की सलाह ले रहे हैं।

- बिलावल भुट्टो का इमरान पर आरोप- सेना का शासन चाहते हैं इमरान खान। बिलावल भुट्टो ने स्पीकर का आदेश मानें इमरान खान और वोटिंग करवाएं। 
-पाकिस्तान में संसद की कार्यवाही शुरू। कुछ ही देर में होगा इमरान पर फैसला।
-संसद की कार्यवाही में भाग लेने इमरान नहीं पहुंचे संसद
-शाहबाज शरीफ ने कहा कि इमरान ने पाकिस्तान का भविष्य बर्बाद किया।
-विदेशी साजिश की बात पर गुस्सा हुए शाहबाज, कहा-सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक चले संसद।
-स्पीकर ने कहा, विदेशी साजिश पर भी होगी बात।

-पीटीआई नेता शाह अमहूद ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव का विरोध हमारा हक।
-इमरान की पार्टी का विपक्ष पर पलटवार। विदेशी साजिश की जांच जरूरी।
-महमूद ने कहा, पाकिस्तान की जनता फैसला करेगी, हम मुकाबले के लिए तैयार
-पाक संसद की कार्यवाही दोपहर 12:30 तक स्थगित।