• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Imran Khan, Rashtrapati Bhavan, Oath, Mamun Hussain
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 अगस्त 2018 (11:06 IST)

इमरान खान लेंगे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ

इमरान खान लेंगे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ - Imran Khan, Rashtrapati Bhavan, Oath, Mamun Hussain
इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान डी-चौक या परेड ग्राउंड जैसी खुली जगह के बजाय राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। खान की पार्टी 25 जुलाई को हुए आम चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है।


खान (65) के 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की उम्मीद है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि खान ने वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी, जिसमें सरकार गठन के अलावा वे कहां शपथ लेंगे और प्रधानमंत्री बनने के बाद कहां रहेंगे, इस पर भी चर्चा की गई। पार्टी के एक नेता ने कहा कि यह फैसला किया गया है कि वह राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे, जो एक महफूज स्थान है।

राष्ट्रपति ममून हुसैन उन्हें शपथ दिलाएंगे। हालांकि पार्टी ने अब तक इस बारे में खुलासा नहीं किया है कि खान के शपथ ग्रहण समारोह में किन्हें बुलाया जाएगा, लेकिन स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव, सुनील गावस्कर, नवजोत सिंह सिद्धू और बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को आमंत्रित किया जा सकता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बिहार बंद : सड़क पर उतरे विपक्षी दल, ट्रेनें रोकीं, सड़कों पर प्रदर्शन