शुक्रवार, 1 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Imran Khan Navjot Singh Sidhu
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 अगस्त 2018 (07:49 IST)

नवजोत सिंह सिद्धू ने स्वीकारा इमरान का निमंत्रण, बोले- चरित्रवान पर भरोसा किया जाता है

नवजोत सिंह सिद्धू ने स्वीकारा इमरान का निमंत्रण, बोले- चरित्रवान पर भरोसा किया जाता है - Imran Khan Navjot Singh Sidhu
अमृतसर। पंजाब के पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उन्होंने इमरान खान के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए मिले न्योते को स्वीकार कर लिया है। इमरान के न्‍योते पर सिद्धू ने कहा कि 'यह बेहद सम्‍मान की बात है और मैं न्‍योता स्‍वीकार करता हूं। गुणवान व्‍यक्ति की प्रशंसा की जाती है, शक्तिशाली व्‍यक्ति से डरा जाता है लेकिन चरित्रवान इंसान पर भरोसा किया जाता है। 
 
सिद्धू ने कहा कि खान साहब चरित्रवान इंसान हैं। उन पर भरोसा किया जा सकता है।' उल्लेखनीय है कि पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी इमरान खान ने शपथ ग्रहण समारोह में भारत के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव और सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक सुनील गावास्कर को भी आमंत्रित किया है।
गौरतलब है कि इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) हाल ही में हुए चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है। इमरान ने बुधवार को कपिल और गावस्कर के अलावा अभिनेता आमिर खान को भी शपथ समारोह के लिए निमंत्रण भेजा है। पाकिस्तान के अखबार डॉन के रिपोर्ट के अनुसार पीटीआई के नेताओं ने विदेश सचिव तेहमिना जानुजा के साथ बैठक कर विदेशी मेहमानों को बुलाने पर चर्चा की। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
Government Jobs : सरकारी नौकरी, जल्द करें शिक्षकों के पद पर आवेदन, 28 हजार की निकली है भर्तियां